वरिष्ठ भाजपा नेता का निधन
लोहरदगा : जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता काजल दत्ता का बुधवार को प्रात: 9 बजे लोहरदगा स्थित उनके आवास में निधन हो गया. 51 वर्षीय काजल की धर्मपत्नी का निधन भी 13 नवंबर को हो गया था. उसके बाद से ही काजल दत्ता अवसाद में थे. दो दिनों पूर्व उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ी तो उन्हें […]
लोहरदगा : जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता काजल दत्ता का बुधवार को प्रात: 9 बजे लोहरदगा स्थित उनके आवास में निधन हो गया. 51 वर्षीय काजल की धर्मपत्नी का निधन भी 13 नवंबर को हो गया था.
उसके बाद से ही काजल दत्ता अवसाद में थे. दो दिनों पूर्व उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ी तो उन्हें रांची ले जाया गया. जहां से जांच कराने के बाद वे वापस अपने घर लोहरदगा आ गये. बुधवार को प्रात: 9 बजे हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया. काजल दत्ता अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गये. व्यवहार कुशल एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले काजल दत्ता भाजपा के कई पदों पर रह चुके थे.
युवा मोरचा के वे जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे. जिला भाजपा महामंत्री, मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदों पर वे रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक व्याप्त है. उनका अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
उनके निधन पर समाज के हर तबके के लोगों ने दु:ख व्यक्त किया. दु:ख व्यक्त करनेवालों में केंद्रीय विकास ग्रामीण मंत्री सुदर्शन भगत, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक सुखदेव भगत, ओम प्रकाश सिंह, पंकज लाल गुप्ता, अनुपम प्रकाश कुंवर, श्रीचन्द्र प्रजापति, ब्रजबिहारी प्रसाद, उदयशंकर कुंवर, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय गोपाल दत्ता, मलय दत्ता, बिरू दत्ता, रिंकु वर्मा, राहुल रजक, निमाइचन्द्र दास, राजकुमार चक्रवती, नरेन राज, रामगति गुप्ता, अनिल कुमार, शाहिद अहमद बेलू, प्रमोद वर्मा, अवधेश मितल, रिंकु महेंद्रू, प्रदीप विश्वकर्मा, भास्कर दास गुप्ता, त्रिवेणी दास, आलमीन अंसारी, सेरू, कमला देवी, मीना बखला, राकेश प्रसाद, नीरज नलीन, सुमीत सिन्हा, पवन सर्राफ, संजय बम्मन, हसिन अख्तर मुन्ना, रंजु वर्मा आदि शामिल हैं.