खेती की नयी तकनीक जरूरी
लोहरदगा : सदर प्रखंड के बाघा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर कृषि वैज्ञानिक शंकर सिंह ने कहा कि अधिक उत्पादन के लिए कृषि व विज्ञान का मिलन जरूरी है. हमें कम मेहनत पर अधिक उत्पादन करने की जरूरत है. जिससे बढ़ती जनसंख्या […]
लोहरदगा : सदर प्रखंड के बाघा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित जय किसान, जय विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर कृषि वैज्ञानिक शंकर सिंह ने कहा कि अधिक उत्पादन के लिए कृषि व विज्ञान का मिलन जरूरी है. हमें कम मेहनत पर अधिक उत्पादन करने की जरूरत है. जिससे बढ़ती जनसंख्या को आहार मिल सके. इसके लिए नयी तकनीकि से कृषि कार्य जरूरी है.
कहा कि खेती में कम से कम पानी का उपयोग, समय का सदुपयोग, अधिक पैदावार, मिट्टी के अनुरूप रसायनिक खाद का प्रयोग, खेती के साथ साथ दलहन व फूलों की खेती, मत्स्य पाल, पशुपालन के विषय में चिंतन करने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि आधुनिकीकरण विधि से खेती करने पर किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी व समय की भी बचत होगी. कार्यशाला में लोगों को मत्स्य पालन, पशुपालन, मुर्गी पालन, फूलों की खेती सहित अन्य जानकारियां दी गयी. मौके पर एसपी कुमार, हेमंत पांडे, एलिजा कुजूर, सुषमा सरोज, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे.
