Advertisement
गर्मजोशी के साथ किया का स्वागत
लोहरदगा : जिले में नये वर्ष का स्वागत लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया. 31 दिसंबर की रात में घड़ी का काटा जैसे ही आगे बढ़ा लोग बम पटाखे छोड़कर नये वर्ष का स्वागत करने लगे. लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने लगे और फोन के माध्यम से, इंटरनेट के माध्यम से […]
लोहरदगा : जिले में नये वर्ष का स्वागत लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया. 31 दिसंबर की रात में घड़ी का काटा जैसे ही आगे बढ़ा लोग बम पटाखे छोड़कर नये वर्ष का स्वागत करने लगे. लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने लगे और फोन के माध्यम से, इंटरनेट के माध्यम से या फिर अन्य माध्यमों से नये साल की शुभकामनाएं देने का जो दौर शुरू हुआ, वह एक जनवरी की देर शाम तक चलता रहा.
पहली जनवरी को मौसम काफी खुशगवार रहा. धूप खिलकर निकली और कड़ाके की ठंड से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली. सुबह में ही लोग पूजा अर्चना कर नये साल में अच्छे दिन की कामना के साथ अपने दिन की शुरुआत की. लोगों ने ईश्वर से मांगा कि यह पूरा वर्ष सुख संमृद्वि एवं खुशियां लेकर आये.
दिन निकलने के साथ ही लोग अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकल गये. कुछ उत्साही लोग तो दो दिन पूर्व ही पर्यटक स्थल के लिए चले गये थे और जो लोग बचे थे वे जिले के पर्यटक स्थल में पिकनिक मनाने गये.
कोयल नदी के तट पर लोग बड़े ही उत्साह के साथ मौज कर रहे थे. बच्चे नदी के बालू में मस्ती कर रहे थे वहीं बड़े लोग अपने साथ वाले लोगों के साथ खाने पीने में लगे थे. हर वर्ग, हर तबके के लोगों में उत्साह देखा गया. कोयल नदी, शंख नदी के तट पर भी लोग पहुंचे थे और पिकनिक मना रहे थे. इसके अलावा कुछ लोग जिले के विभिन्न जल प्रपातों मेंपहुंचकर नये साल का जश्न मनाते देखे गये. शहर के अजय उद्यान में नये वर्ष के मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी.
लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और वहां पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किये. मौके पर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे. पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी थी. पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की थी. पिकनिक स्पॉटों के पास भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. नंदिनी डैम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां सुरक्षा व्यवस्था देखने पुलिसकर्मी पहुंचे थे. भंडरा के अखिलेश्वर धाम में भी लोगों की भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement