स्वीकृत पद के अनुपात में नहीं है डॉक्टर,कर्मी

सेन्हा/लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में पदस्थापित डॉक्टर एवं कर्मचारियाें का स्वीकृत पद 64 है. यहां 33 डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी पदस्थापित हैं. 31 पदरिक्त पड़ा हुआ है. 30 बेडवाला यह हास्पीटल में जांच उपकरण नहीं होने के कारण डॉक्टरों को इलाज करने में परेशानी होती है. उपकरण के अभाव में मरीजों को चिकित्सीय सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:43 PM
सेन्हा/लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में पदस्थापित डॉक्टर एवं कर्मचारियाें का स्वीकृत पद 64 है. यहां 33 डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी पदस्थापित हैं. 31 पदरिक्त पड़ा हुआ है. 30 बेडवाला यह हास्पीटल में जांच उपकरण नहीं होने के कारण डॉक्टरों को इलाज करने में परेशानी होती है.
उपकरण के अभाव में मरीजों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के अंतर्गत दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भी कार्यरत है. कामोबेश दोनों अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की कमी है. यहां 16 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी संचालित हैं. ग्रामीण इलाके में संचालित इन उपकेंद्रों में डॉक्टर, कर्मियों एवं साधन का अभाव है. सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित हेसवे, हेसाग, गगेया, सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था न होने के कारण पदस्थापित कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी करते हैं ड्रेसर का काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में ड्रेसर, फार्मासिस्ट, धोबी का पद रिक्त है. इन पदों पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से काम लेना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है. प्रशिक्षित ड्रेसर का काम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के करते हैं.
यहां शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है. पानी की सुविधा न होने के कारण शैाचालय गंदा रहता है. प्रसव के लिए सदर अस्पताल रेफर महिलाओं को वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं होता. किसी प्रकार महिलाओं को तो भेज दिया जाता है, लेकिन उन्हें वापस लाने की व्यवस्था नहीं है. ड्यूटी में लगे डॉक्टर तो सेन्हा में रह कर मरीजों की सेवा करते हैं, लेकिन कई डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी रोजाना रांची से आना-जाना करते हैं. जिससे मरीजों को समयानुसार स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती.

Next Article

Exit mobile version