भंडरा-लोहरदगा : मनरेगा के तहत सामान्य एवं पिछड़ी जाति के लाभुकों को सिंचाई कूप नहीं दिया जा रहा है. इससे दोनों वर्ग के किसानों में भारी असंतोष है. जरूरत मंद किसानों का कहना है कि सिंचाई कूप नहीं दिये जाने पर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के किसान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
पिछले वर्षो में सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के किसानों को सिंचाई कूप दिया गया था. जिन किसानों को सिंचाई कूप मिला वे अपने खेतों में खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. अन्य सिंचाई योजनाओं की तुलना में कुआं सर्वाधिक उपयोगी सिंचाई योजना है. सिंचाई कूप बनवाने से इच्छुक किसान पंचायत कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय से किसानों को बताया जा रहा है कि सामान्य एवं पिछड़ी जाति के किसानों को सिंचाई कूप नहीं देने का निर्देश जिला से दिया गया है.
भाजपा किसान मोरचा प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह ने इस मामले पर कहा कि सरकार द्वारा सामान्य एवं पिछड़ी जाति के किसानों को सिंचाई कूप के लाभ से वंचित रखना किसानों को और पिछड़ा बनाना है.
भाजपा की सरकार थी तो सभी जाति के मूलवासी जरूरतमंद किसानों को सिंचाई कूप देकर सभी का विकास का कार्य की थी. सरकारी योजना का लाभ यहां के मूलवासियों को उनके हक के अनुसार मिलना चाहिए.