स्कूल का संपूर्ण विकास करना प्राथमिकता

लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत के आवास में नदिया हिंदू प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें विधायक बनने पर बधाई दी. स्कूल के विकास के संबंध में विचार किया. विधायक श्री भगत ने कहा कि स्कूल का संपूर्ण विकास करना उनकी प्राथमिक सूची में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:04 AM
लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत के आवास में नदिया हिंदू प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें विधायक बनने पर बधाई दी. स्कूल के विकास के संबंध में विचार किया. विधायक श्री भगत ने कहा कि स्कूल का संपूर्ण विकास करना उनकी प्राथमिक सूची में है. स्कूल भवन जर्जर हो गया है. बरसात मे छत से पानी टपकता है.
शौचालय की व्यवस्था नहीं है. बहुत से कमरों का खिड़की व दरवाजा टूटा हुआ है. स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ जर्जर भवन का जिर्णोद्धार कराने एवं मिनी स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों के लिए बने भवन को उनके लिए उपयोग में लाने के लिए सार्थक पहल करेंगे.
मौके पर राहुल कुमार, अशोक कुमार, सुदामा साहू, दिवाकर प्रसाद सिंह, अविनाश प्रसाद सिन्हा, आनंद दुबे, वीणा कुमारी, सुमित्रा टोप्पो, शिखा कुमारी, अनिता टोप्पो आदि उपस्थित थे. नव निर्वाचित विधायक सुखदेव भगत को झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बधाई दी. ट्रक मालिकों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया.
श्री भगत ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण की दिशा में वे प्रयास करेंगे. मौके पर दीपक सर्राफ, सफदर मल्लिक जुम्मा, पवन सर्राफ, मो कैश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version