गोली मार कर घायल किया
घाघरा : घाघरा नेतरहाट रोड स्थित पोड़ी सरना ग्राम के समीप अज्ञात लुटेरों ने पशु व्यापारी मुलतान खान को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. लूटेरों ने मोबाइल व रुपये भी लूट लिया. घटना रविवार की प्रात साढ़े 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार मुलतान खान व इसमाइल खान घाघरा के […]
घाघरा : घाघरा नेतरहाट रोड स्थित पोड़ी सरना ग्राम के समीप अज्ञात लुटेरों ने पशु व्यापारी मुलतान खान को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. लूटेरों ने मोबाइल व रुपये भी लूट लिया. घटना रविवार की प्रात साढ़े 11 बजे की है.
जानकारी के अनुसार मुलतान खान व इसमाइल खान घाघरा के कोटामाटी ग्राम निवासी है. मुलतान खान व इसमाइल खान रविवार की सुबह 10 बजे अपने ग्राम कोटामाटी से साप्ताहिक हाट आदर बैल व बकरी की खरीदारी करने गये थे.
खरीदारी के क्रम में मुलतान व इसमाइल सप्ताहिक हाट से कुछ दूर आगे पोड़ी सरना ग्राम के समीप चले गये. पोड़ी सरना ग्राम स्थित जंगल में पूर्व से घात लगा कर बैठे तीन लुटेरों ने उनके समीप आ कर हथियार का भय दिखा कर पैसे की मांग की. पैसा देने में आनाकानी करने पर लुटेरों ने मारपीट शुरू कर दिया. इसमाइल खान के पॉकेट से लुटेरों ने मोबाइल व 400 रुपया नगद व मोबाइल लूट लिये. इस क्रम में लुटेरों के चंगुल से दोनों व्यापारी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे. भागने के क्रम में लुटेरों ने पिस्तौल से फायरिंग की.
फायरिंग होने से भाग रहे मुलतान खान की पीठ में एक गोली लग गयी. वहीं इसमाइल खान भागते हुए साप्ताहिक हाट पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद कई व्यापारी घटनास्थल पहुंच कर घायल मुलतान को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद मुलतान खान को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. इधर घाघरा पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.