हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे 7 लोग मामले में कुड़ू थानेदार पर कार्रवाई, हुआ ट्रांसफर

लोहरदगा जिला के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने जिले के तीन थानेदारों का ट्रांसफर किया है. इसमें कुडू के थानेदार हरीऔध करमाली को उग्रवाद प्रभावित पेशरार का थाना प्रभारी बनाया गया है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी से चकमा देकर कुछ लोग लोहरदगा पहुंच गये थे. ऐसे में उनसे जिले की सीमा पर पूछताछ क्यों नहीं की गयी. हरीऔध करमाली से एसपी ने इसए संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय तक अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया.

By AmleshNandan Sinha | April 26, 2020 5:12 PM
an image

लोहरदगा : लोहरदगा जिला के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने जिले के तीन थानेदारों का ट्रांसफर किया है. इसमें कुडू के थानेदार हरीऔध करमाली को उग्रवाद प्रभावित पेशरार का थाना प्रभारी बनाया गया है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी से चकमा देकर कुछ लोग लोहरदगा पहुंच गये थे. ऐसे में उनसे जिले की सीमा पर पूछताछ क्यों नहीं की गयी. हरीऔध करमाली से एसपी ने इसए संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय तक अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया.

Also Read: लालू को सता रहा कोरोना का डर ! नहीं निकल रहे वार्ड से बाहर

मालूम हो कि 15 अप्रैल को सात लोग रांची के कोरोना हॉट स्पॉट जोन हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंच गये थे. इस दौरान रास्ते में वाहन की जांच भी नहीं की गयी थी. कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला पिकेट में तैनात एएसआई लवकुश को डीआईजी के आदेश पर पहले ही निलंबित कर दिया गया है और उनपर विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है.

इसी आरोप में कुडू के थाना प्रभारी भी हटाये गये हैं. उन्हें उग्रवाद प्रभावित थाना पेशरार भेजा गया है. वहीं पेशरार के थाना प्रभारी विरेंद्र एक्का को सेन्हा का थाना प्रभारी बनाया गया है और सेन्हा थाना प्रभारी अनिल उरांव को कुडू का थाना प्रभारी बनाया गया है.

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने हमारे संवाददाता गोपी कुंवर को बताया कि 15 अप्रैल को हिदपिढ़ी से कुडू के रास्ते सात लोग ड्राइवर सहित लोहरदगा पहुंचे थे. इनकी वाहन की जांच कुडू के थाना प्रभारी के द्वारा नहीं की गयी थी और इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. उन्होंने स्पष्टीकरण निर्धारित समय पर नहीं दिया था और इसी कारणवश उनका स्थानांतरण किया गया है.

Exit mobile version