मनरेगाकर्मियों का 10वें दिन भी धरना जारी

लोहरदगा : राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा 10वां दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. धरना में मौजूद मनरेगा कर्मियों ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित करने, मानदेय को वेतनमान में परिवर्तित कर ग्रेड पे के साथ 85 प्रतिशत का भुगतान करने, सेवा शर्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 6:27 AM

लोहरदगा : राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा 10वां दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा.

धरना में मौजूद मनरेगा कर्मियों ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित करने, मानदेय को वेतनमान में परिवर्तित कर ग्रेड पे के साथ 85 प्रतिशत का भुगतान करने, सेवा शर्त नियमावली अविलंब तैयार करने, ग्रामीण विकास विभा के तमाम नियुक्ति में मनरेगा कर्मी को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने तथा अकारण सेवा बर्खास्तगी पर अविलंब रोक लगाने आदि मांग शामिल है.

धरना में उपस्थित मनरेगा कर्मी के अलावा पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, जिला मंत्री रामप्रसाद राम, कोषाध्यक्ष महफूज अंसारी एवं पंचायत सचिव संघ के सदस्य भी मनरेगा कर्मियों के मांगों के समर्थन में उपस्थित थे. मौके पर मजिउल्लाह परवेज, जीवन मुकुट टूटी, निलेंद्र कुमार, अरविंद, रघुनाथ मुंडा, सुदर्शन लकड़ा, मनोज तिर्की, विजय कुमार साहू, चतरुभूज कुमार, योगेंद्र पासवान, राजीव कुमार, विजय रवि, अंजू, इंद्राणी, रविंद्र पाठक, गीता बाखला, तिवारी भगत, रामधनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version