सेन्हा में प्रमुख, उपप्रमुख का चुनाव आज
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड में प्रमुख, उपप्रमुख का चुनाव आज है. चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. प्रमुख एवं उपप्रमुख बनने की तमन्ना रखनेवाले कई लोग कतार में है. प्रमुख पद की दौड़ में शामिल एक महिला प्रत्याशी के द्वारा सात पंचायत समिति सदस्यों को मौज मस्ती के लिए जिले से बाहर ले […]
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड में प्रमुख, उपप्रमुख का चुनाव आज है. चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. प्रमुख एवं उपप्रमुख बनने की तमन्ना रखनेवाले कई लोग कतार में है. प्रमुख पद की दौड़ में शामिल एक महिला प्रत्याशी के द्वारा सात पंचायत समिति सदस्यों को मौज मस्ती के लिए जिले से बाहर ले जाया गया है.
सभी लोग गुरुवार को सुबह लाये जायेंगे. बताया जाता है कि इन लोगों को वोट देने के लिए मोटी रकम भी दी गयी है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. सेन्हा प्रखंड में 14 पंचायत समिति सदस्य हैं. इस कार्य को अंजाम देने में कई राजनीतिक दल के लोग भी लगे हुए हैं.