लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड चुनाव को लेकर की गयी. बैठक में चुनाव प्रभारी अशोक खत्री एवं पर्यवेक्षक अनिल पांडेय मौजूद थे. बैठक में कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद सर्वसम्मति से शंभु सिंह को अध्यक्ष चुना गया तथा जिला प्रतिनिधि के लिए अल्लाह बख्स अंसारी को निर्वाचित घोषित किया गया.
शंभु सिंह को अध्यक्ष चुने जाने के बाद सांसद सह मंत्री सुदर्शन भगत, ओम प्रकाश सिंह, सधनू भगत, रमेश उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद, जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो, श्रीचंद प्रजापति, पंकज गुप्ता, देवाशीष कार, लाल नवल, लाल ललित, शिवपूजन सिंह, गोसाई भगत, विजय भगत, लाल अनुप, जगनंदन पौराणिक, लालगंधर्व, निधि कांत ने बधाई दी है.