नेताजी की जयंती मनी

लोहरदगा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष चौक में मनायी गयी. नेताजी की प्रतिमा पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:38 AM
लोहरदगा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष चौक में मनायी गयी. नेताजी की प्रतिमा पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. लोगों ने नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
मौके पर डीपीओ महेश भगत, एनडीसी छंदा भट्टाचार्य, एलआरडीसी सीमा सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी आदि मौजूद थे. इधर नेताजी की प्रतिमा पर विधायक सुखदेव भगत ने भी माल्यार्पण किया. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, अनुपम प्रकाश कुंवर, कुणाल अभिषेक, किशोर कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर विजय गोपाल दत्ता, मलय दत्ता, महेश सिंह, वीरू दत्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. नेताजी की जयंती के मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी माल्यार्पण किया. वहीं कई विद्यालयों में नेताजी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में नेताजी की जयंती के मौके पर प्रवीण सिंह ने उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. इस अवसर पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version