असहायों को मदद करना पुण्य का काम

लोहरदगा : जिला तेली उत्थान समाज के तत्वावधान में तेली धर्मशाला परिसर में लोटस ट्रस्ट की बैठक सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. मौके पर श्री एक्का ने कहा कि ठंड के मौसम में असहायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 8:19 AM
लोहरदगा : जिला तेली उत्थान समाज के तत्वावधान में तेली धर्मशाला परिसर में लोटस ट्रस्ट की बैठक सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में की गयी.
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का मौजूद थे. मौके पर श्री एक्का ने कहा कि ठंड के मौसम में असहायों को मदद करना पुण्य का काम है.
उन्होंने कहा कि नगर पर्षद द्वारा प्रत्येक वार्ड पार्षदों को 50-50 कंबल वितरण हेतु दिया गया है बैठक में लोटस ट्रस्ट का विस्तारीकरण व पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर निर्धन व जरुरतमंद के बीच समाज द्वारा 100 कंबल का वितरण किया गया.
मौके पर कैलाश साहू, हीरा साहू, रमेश साहू, मुन्ना साहू, विदेशी साहू, रामविलास साहू, बजरंग साहू, श्याम किशोर साहू, सुनिल कुमार, मुकेश कुमार साहू, मुनीलाल साहू, रामनरायण साहू, कामेश्वर साहू, विशु साहू, विजय साहू, सूर्यमोहन साहू, अनिता साहू, उमा देवी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version