रंगदारी मांगनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार
एसपी की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता रंगदारी या लेवी मांगने पर शीघ्र पुलिस को सूचना दें: एसपी लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस की त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली है. एसपी कार्तिक एस ने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को […]
एसपी की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
रंगदारी या लेवी मांगने
पर शीघ्र पुलिस को सूचना दें: एसपी
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस की त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली है. एसपी कार्तिक एस ने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित दीपक कुमार अग्रवाल के डिजिटल हाऊस नामक दुकान के बाहर धमकी भरा पत्र रखा पाया गया.
जिसमें रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये देने की मांग की गयी थी. पत्र में रंगदारी नहीं मिलने पर दीपक के बेटे को उठा लेने तथा दुकान में घुसकर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. घटना को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 12/2016 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी रखा गया. अपराधियों ने 28 जनवरी को दोबारा दीपक के दुकान पर चेतावनी भरा पत्र छोड़ा. जिसमें लिखा गया था कि यह पत्र अंतिम चेतावनी के रूप में दी जा रही है. बताये गये स्थान पर पांच लाख रुपये काले रंग के प्लास्टिक में मोड़ कर रख देना. ऐसा नहीं करने पर अगले चार दिन के अंदर दुकान में घुस कर गोली मार देंगे.
दुकानदार को इस तरह की पत्र मिलने पर परिवारवालों ने इसकी सूचना सूचना एसपी को दी. एसपी कार्तिक एस ने दीपक कुमार के सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी सुधीर साहू के नेतृत्व में छापामारी टीम तैयार किया और निर्धारित स्थान पर पॉलिथीन बैग में रुपये डालकर रखने को कहा. पुलिस सादे लिबास में अपराधियों की निगरानी में लगी थी.
इस क्रम में तीन अपराधकर्मी वहां पहुंचे और माहौल का जायजा लेने के बाद पॉलिथीन उठा कर जाने लगे. इस बीच टीम के सदस्य अपराध कर्मियों को पकड़ लिया. पुलिस की पकड़ में दो अपराधी मो शहबाज खान (पिता हमिद खान), मो राजन खान (पिता मो हलीम खान) बुचन गली निवासी पकड़े गये. एक अपराधकर्मी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला . हालांकि पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
एसपी ने कहा कि यदि इस तरह के रंगदारी या लेवी की मांग अपराधियों द्वारा की जाती है, तो बेहिचक वे पुलिस को सूचना दें. छापामारी टीम में सुधीर प्रसाद साहू, वीरेंद्र कुमार दीक्षित, शिवशंकर प्रसाद सिंह तथा विशेष छापामारी दल के सदस्य शामिल थे.