लोहरदगा़ : भंडरा थाना क्षेत्र के नौडीहा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर 50 वर्षीय उषा देवी एवं अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, दोनों मां-बेटा रांची से लोहरदगा जा रहे थे़
इसी बीच उषा देवी को चक्कर आ गया और वह बाइक से गिर गयी. मोटरसाइकिल का असंतुलन बिगड़ जाने से अनूप कुमार भी दुर्घटना ग्रस्त हो गया. दुर्घटना में उषा देवी को सिर में, जबकि अनूपप कुमार को चेहरे में चोट लगी है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र भंडरा पहुंचाया गया, जहां से दोनों को लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
