पुलिस के लिए चुनौती है संतोष

लोहरदगा : पुलिस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है माओवादी संतोष साहू. पहले ड्राइवर का काम करने वाला संतोष एक हत्या के मामले दो वर्ष पूर्व जेल गया था. जेल से जमानत पर निकलने के बाद वह माओवादियों के साथ सांठगांठ कर संगठन में शामिल हो गया. संगठन में उसे एरिया कमांडर का दर्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 1:57 AM

लोहरदगा : पुलिस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है माओवादी संतोष साहू. पहले ड्राइवर का काम करने वाला संतोष एक हत्या के मामले दो वर्ष पूर्व जेल गया था. जेल से जमानत पर निकलने के बाद वह माओवादियों के साथ सांठगांठ कर संगठन में शामिल हो गया. संगठन में उसे एरिया कमांडर का दर्जा दिया गया. एरिया कमांडर बनते ही संतोष ने अपनी गतिविधि तेज कर दी.

पहाड़ी इलाके में उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. पुलिस के साथ कई बार उसका आमना सामना भी हुआ. हर बार वह बचने में कामयाब रहा है. वर्तमान समय में इस उग्रवादी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है. हाल के दिनों में सेरेंगदाग इलाके में पुलिस के साथ उसका सामना भी हुआ लेकिन वह सुरक्षित बच निकला. बाक्साइट इलाके में लेवी वसूलने के अलावा बड़े व्यापारियों से लेवी की मांग की सूचना पुलिस को बराबर मिल रही है. इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान भी चलाया.

गौरतलब है िक सोमवार को पुलिस -उग्रवादी मुठभेड़ में पुलिस ने दो बंदूक, उग्रवादी परचा तथा कई आपत्ति जनक सामान भी बरामद किया था.