बेकार साबित हो रहा है पोस्टमार्टम हाउस

लोहरदगा : सदर ब्लॉक के गुड़गांवा में लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बना पोस्टमार्टम हाउस बेकार पड़ा है. चोर खिड़की-दरवाजे उखाड़ कर ले गये हैं. वायरिंग को उखाड़ लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की राशि से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा इस भवन का निर्माण कराया था. वर्ष 2009-10 की इस योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 1:25 AM

लोहरदगा : सदर ब्लॉक के गुड़गांवा में लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बना पोस्टमार्टम हाउस बेकार पड़ा है. चोर खिड़की-दरवाजे उखाड़ कर ले गये हैं. वायरिंग को उखाड़ लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की राशि से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा इस भवन का निर्माण कराया था.

वर्ष 2009-10 की इस योजना के तहत पोस्टमार्टम हाउस को गुड़गांवा नदी के तट पर बनाया गया था. यहां पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है. नदी पर एक पुल बनवाया गया था, लेकिन पहली बरसात में ही पुल बह गया. अब नदी के कटाव से यह पोस्टमार्टम हाउस भी बरबाद होने को है.

दूिषत होता था नदी का पानी : ग्रामीण

पोस्टमार्टम हाउस बनने के बाद एक दो शवों का पोस्टमार्टम यहां किया भी गया था. लेकिन ग्रामीणों ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम का काम बंद करवा दिया कि पोस्टमार्टम के बाद गंदगी को नदी में डाल दिया जा रहा है. नदी का पानी लाल हो रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद यहां पोस्टमार्टम का काम बंद हो गया है. अभी शवों का पोस्टमार्टम पावरगंज चौक के पास स्थित सदर अस्पताल परिसर में ही होता है.

Next Article

Exit mobile version