बंद का आंशिक प्रभाव
लोहरदगा : पीएलएफआइ द्वारा आहूत बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद के कारण बॉक्साइट ट्रकों एवं बसों का परिचालन नहीं हुआ. सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय, बैंक खुले रहे.बाजार में आम दिनों की तरह भीड़ देखी गयी. रोज-रोज के बंद से अब जनता ऊब चुकी है और इस व्यवस्था से […]
लोहरदगा : पीएलएफआइ द्वारा आहूत बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद के कारण बॉक्साइट ट्रकों एवं बसों का परिचालन नहीं हुआ. सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय, बैंक खुले रहे.बाजार में आम दिनों की तरह भीड़ देखी गयी. रोज-रोज के बंद से अब जनता ऊब चुकी है और इस व्यवस्था से निजात चाह रही है.