Advertisement
उपेक्षा के कारण बड़ा तालाब है बदहाल
लोहरदगा़ : बड़ा तालाब की दुर्दशा पर शहर के लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही का यह जीता जागता उदाहरण है. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील भगत का कहना है कि बड़ा तालाब इस क्षेत्र की एक पहचान थी. यहां के लोग इस पर गर्व करते थे. आज प्रशासनिक […]
लोहरदगा़ : बड़ा तालाब की दुर्दशा पर शहर के लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही का यह जीता जागता उदाहरण है. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील भगत का कहना है कि बड़ा तालाब इस क्षेत्र की एक पहचान थी. यहां के लोग इस पर गर्व करते थे.
आज प्रशासनिक उपेक्षा एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. ब्लॉक कॉलोनी निवासी प्रतीक प्रकाश मोनी ने कहा कि बड़ा तालाब की सफाई जल्द से जल्द होनी चाहिए . यदि इस तालाब का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया, तो आने वाले दिनों में शहर का जलस्तर तेजी से घटेगा. अंजुमन इस्लामिया के नाजीमे आला हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि बड़ा तालाब को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों को भी जागना होगा, क्योकि यह तालाब यहां की शान है. सामाजिक कार्यकर्ता वारिस कुरैसी ने कहा कि लोहरदगा जिला में बड़ा तालाब का अपना एक महत्व है़ इस तालाब की उपेक्षा शहर वासियों के लिए भारी पड़ सकती है़
पतराटोली निवासी राजेश साहू ने कहा कि लोहरदगा का बड़ा तालाब आज इस स्थिति पर पहुंचा है, इसके लिए जो भी जिम्मेवार हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. वार्ड वार्षद सीताराम गुप्ता के अनुसार, यह तालाब नगर पर्षद को लाखों रुपये देता है़ इसके संरक्षण पर यदि थोड़ा भी ध्यान दिया जाये, तो इस तालाब की स्थिति निश्चित रूप से सुधरेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement