लोहरदगा में भाकपा माले ने दिया धरना
लोहरदगा : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया़ धरना के पश्चात भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ को ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में कहा गया है कि सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाये, सभी बीपीएल को अंत्योदय, लाल कार्ड तथा एपीएल को राशन कार्ड […]
लोहरदगा : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया़ धरना के पश्चात भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ को ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में कहा गया है कि सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाये, सभी बीपीएल को अंत्योदय, लाल कार्ड तथा एपीएल को राशन कार्ड दें, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को पेंशन दिया जाये.
भूकंप एवं बारिश में गिरे गरीबों के घर के निर्माण के लिए मुआवजा दिया जाये़ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान किया जाये़ बीपीएल धारी रेजा, कुली, मिस्त्री आदि को बीपीएल कार्ड, शौचालय, इंदिरा आवास आदि दिया जाये. इनके अलावा कई और मांगें शामिल हैं़ मौके पर महेश कुमार सिंह, हजारी उरांव,मनु ठाकुर, बीगा साहू, बाल गोविंद भगत, सूरजन साहू, राजन महली, सच्चिदानंद टाना भगत, राजमोहन उरांव, अजमेल उरांव, अनिता व ललिता उरांव सहित अन्य मौजूद थे.