वेतन विसंगतियों को दूर करें

डीडीसी के पद में कटौती का विरोध लोहरदगा : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के निर्देशानुसार डीडीसी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी की अध्यक्षता में झासा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में लोहरदगा इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष मेसो पदाधिकारी डीडी उरांव, सचिव अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष लोहरदगा सीओ अनुराग तिवारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:26 AM
डीडीसी के पद में कटौती का विरोध
लोहरदगा : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के निर्देशानुसार डीडीसी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी की अध्यक्षता में झासा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में लोहरदगा इकाई का पुनर्गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष मेसो पदाधिकारी डीडी उरांव, सचिव अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष लोहरदगा सीओ अनुराग तिवारी व कार्यालय सचिव नजारत उपसमाहर्त्ता छंदा भट्टाचार्य बनाये गये. बैठक में केंद्रीय कमेटी के निर्णयानुसार डीडीसी के पद में कटौती का विरोध किया गया. वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की गयी. बैठक में अनुमंडलीय स्तर के रिक्त पदों को भरने की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि केंद्रीय कमेटी का निर्णय, विधि व्यवस्था व कार्य का बहिष्कार एक सप्ताह के लिए करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कहा गया कि सरकार प्रशासनिक सेवा सुधार के नाम पर हमारी सेवा के पदों को अन्य सेवा में दे रही है, इसका विरोध किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, मेसो पदाधिकारी डीडी उरांव, डीसीएलआर सीमा सिंह, परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, उपसमाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, सुरेंद्र उरांव, अजय भगत, महेंद्र छोटन उरांव, सीमा, दीपिका टोप्पो, संजय, सीओ अनुराग तिवारी, छवि, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.