7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 वर्षो से लंबित है कार्य

एकागुडी-मेढो पथ पर पुल का निर्माण नहीं पुल बनने से 25 गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित लोहरदगा : एकागुडी-मेढो पथ पर पुल निर्माण का कार्य 13 वर्षो से लंबित पड़ा है. कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 2 करोड़ 63 लाख की लागत से कराया जा रहा है. पुल निर्माण के प्राक्कलन राशि में संसोधन […]

एकागुडी-मेढो पथ पर पुल का निर्माण नहीं

पुल बनने से 25 गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित

लोहरदगा : एकागुडी-मेढो पथ पर पुल निर्माण का कार्य 13 वर्षो से लंबित पड़ा है. कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 2 करोड़ 63 लाख की लागत से कराया जा रहा है. पुल निर्माण के प्राक्कलन राशि में संसोधन कर 4 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य के संवेदक दामोदर साहू हैं.

किंतु कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है कि निर्माण में और कई वर्ष लग सकते हैं. पुल के अभाव में उस क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पुल निर्माण हो जाने से 20-25 गांव के लोग सीधे लाभांवित होंगे. पुल के अभाव में मेढो उगरा क्षेत्र के लोगों को घुम कर आने में जिला मुख्यालय से दूरी 25 किलोमीटर हो जाती है.

पुल के होने से जिला मुख्यालय की दूरी मात्र सात किलोमीटर होगी. पुल के अभाव में इस क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में पुल के बगल में ट्यूब का नाव चलाया जाता है. जिससे ग्रामीण जान-जोखिम में डाल कर नदी पार करते हैं.

बरसात के दिनों में इस क्षेत्र के 20-25 गांवों के विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो जाते हैं. उंचे वर्ग के विद्यार्थी तो किसी प्रकार खेतों की मेढों से होकर या ट्यूब की नाव से पार होकर अपने विद्यालय जाते हैं. किंतु छोटे बच्चों का स्कूल तीन महिना पूर्णत: बंद कराना अभिभावकों की मजबूरी हो जाती है.

पुल निर्माण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के ग्रामीण प्रयत्नशील रहे हैं. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिला प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की गयी. किंतु क्षेत्र के लोगों का प्रयास विफल साबित हुआ. इस बाबत जनप्रतिनिधियों ने अनशन भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें