मानव तस्करों की चुंगल मेंं हैं दो बेटियां
भंडरा : भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत सेमरा टंगराटोली की दो लड़की मानव तस्करी की शिकार हुई हैं. इसमें एक पूजा कुमारी (बदला नाम) छह वर्ष से लापता है, जबकि रानी कुमारी (बदला नाम) आठ वर्ष से तस्करों की चंगुल में है़ पूजा को अजय लोहरा नामक व्यक्ति दिल्ली ले गया था. पूजा […]
भंडरा : भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत सेमरा टंगराटोली की दो लड़की मानव तस्करी की शिकार हुई हैं. इसमें एक पूजा कुमारी (बदला नाम) छह वर्ष से लापता है, जबकि रानी कुमारी (बदला नाम) आठ वर्ष से तस्करों की चंगुल में है़ पूजा को अजय लोहरा नामक व्यक्ति दिल्ली ले गया था.
पूजा के पिता बताते हैं कि पूजा जब 12 वर्ष की थी, उसी समय उसे अजय लोहरा ले गया था. अजय लोहरा सिसई थाना अंतर्गत नगर गांव का रहने वाला है. छह वर्ष से पूजा से घरवालों का संपर्क नहीं हुआ है. वह कहां है, इसका पता भी घर वालों को नहीं है. इसी तरह सेमरा टंगराटोली निवासी रानी कुमारी आठ वर्ष से मानव तस्करों की चंगुल में है.
रानी 12 वर्ष की उम्र में दिल्ली गयी है. दो महीना पहले फोन पर अपने पिता से उसकी बात हुई थी़ रानी ने फोन पर अपने पिता को बताया कि उसे प्लेसमेंट वाले दुबारा दूसरे परिवार के पास बेच दिये हैं. उसे अपने घर नहीं आने दिया जा रहा है. पिता कहना है कि दूसरी किसी लड़की ले जाने पर रानी को वहां से छोड़ने की बात बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि भंडरा थाना क्षेत्र से कई अन्य लड़कियों को भी मानव तस्करों ने दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच दिया है़