किसी ने अच्छा, तो किसी ने साधारण बताया

लोहरदगा़ : झारखंड सरकार द्वारा पेश बजट की किसी ने सराहना की, तो किसी ने इसे जनता को ठगने वाला बजट बताया. बजट के मुद्दे पर विभिन्न वर्ग के लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है़ भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि यह बजट जनहित में है़ इसमें सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:57 AM
लोहरदगा़ : झारखंड सरकार द्वारा पेश बजट की किसी ने सराहना की, तो किसी ने इसे जनता को ठगने वाला बजट बताया. बजट के मुद्दे पर विभिन्न वर्ग के लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है़ भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि यह बजट जनहित में है़
इसमें सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. डॉ टी साहू का कहना है कि रघुवर सरकार का यह बजट सराहनीय है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर का कहना है कि बजट काफी संतुलित है. अधिवक्ता राकेश अखौरी ने कहा कि बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो कि सराहनीय है.
नगर पर्षद के उपाध्यक्ष सुबोध राय ने कहा कि बजट में जिस चीज का इंतजार था, वैसा कुछ नहीं हुआ. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने बजट को झारखंड के विकास वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट से राज्य के विकास की गति तेज होगी. बजट में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. भाजपा नेता राजमोहन राम ने कहा कि बजट हर मायने में बेहतर है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि बजट के नाम पर जनता को छलने का काम किया गया है. बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बजट को अदूरदर्शी बताया.
अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर इंद्रजीत भारती का कहना है कि बजट में छात्रों को सोलर लैंप देने की जो घोषणा की गयी है, उसका लाभ मिलेगा. इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ भी मिलेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बजट को जनहित वाला बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट में बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया है, जो कि अच्छी बात है़ व्यवसायी उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि बजट सामान्य है. राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version