सकारात्मक सोच के साथ काम करें
उत्साह.नवनियुक्त शिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, डीसी ने कहा लोहरदगा : सदर प्रखंड स्थित सहकारिता भवन में मंगलवार को नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ लोहरदगा के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का मूल्यांकन, पद्धति, विद्यालय का अनुशासन व बच्चों […]
उत्साह.नवनियुक्त शिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, डीसी ने कहा
लोहरदगा : सदर प्रखंड स्थित सहकारिता भवन में मंगलवार को नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ लोहरदगा के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया.
मौके पर उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का मूल्यांकन, पद्धति, विद्यालय का अनुशासन व बच्चों की उपस्थिति में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है.
उन्होंने नवनियुक्त सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को सकारात्मक सोच के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के साथ शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे. यदि शिक्षक नकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं, तो 70 प्रतिशत बच्चों के मन में नकारात्मकता की भावना आ जाती है.
शिक्षक की महत्ता को पहचान कर देश की अग्रणी संस्था की तरह रिजल्ट दें. डीएसइ प्रबला खेस ने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं सात दिन पूरी तरह से ईमानदारीपूर्वक शिक्षा के लिए तैयार रहें. कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश किशोर कुमार वर्मा ने कराया. मौके पर अशोक कुमार पांडेय ने नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की जानकारी दी.
नवनियुक्त शिक्षकों को अनुग्रह कुमार एवं गणेश लाल ने भी प्रशिक्षण दिया. सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 96 प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाएं हैं. नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्य प्रशिक्षक किशोर कुमार वर्मा, नवनीत गौड़, संजय नाथ देवघरिया, सुकरा उरांव, रश्मि खेस द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन रश्मि खेस ने किया. मौके पर डीइओ उर्मिला कुमारी, बीडीओ विजयनाथ मिश्रा, सीओ अनुराग तिवारी, बीइओ कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनुराधा रानी, सीआरपी, बीआरपी सहित अरुण कुमार वर्मा, जितेंद्र मित्तल, संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, अरुण राम, निशांत कुमार आदि मौजूद थे.