रोज-रोज के सड़क जाम से लोग परेशान
लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र में लोग सड़क जाम से परेशान हैं. शहर के बीचोबीच एक ही मुख्य मार्ग होने के कारण सभी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. शहर के पावरगंज चौक, बरवाटोली चौक व अलका सिनेमा हॉल के पास जाम की समस्या आम है सड़क जाम के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में […]
लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र में लोग सड़क जाम से परेशान हैं. शहर के बीचोबीच एक ही मुख्य मार्ग होने के कारण सभी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. शहर के पावरगंज चौक, बरवाटोली चौक व अलका सिनेमा हॉल के पास जाम की समस्या आम है सड़क जाम के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम का मुख्य कारण बाक्साइट ट्रकों का परिचालन है़
इसके अलावा और भी वजह हैं. जिले में बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण ये स्थिति उत्पन्न होती है. वैसे बाइपास सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जब तक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक लोग परेशान ही रहेंगे. शहर की सड़कों में अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण भी सड़क जाम की समस्या और गंभीर होती जा रही है.