बेहतर ढंग से करें निरीक्षण

जायजा. उपायुक्त के साथ समन्वय समिति की बैठक, डीसी बोले उपायुक्त ने विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने लंबित कार्यों को 31 मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया़ लोहरदगा : समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:15 AM
जायजा. उपायुक्त के साथ समन्वय समिति की बैठक, डीसी बोले
उपायुक्त ने विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने लंबित कार्यों को 31 मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया़
लोहरदगा : समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के अभिलाषा कक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व लंबित सभी योजनाओं को पूर्ण करें. बैठक में जिले में सभी संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का निरीक्षण एवं अनुश्रवण बेहतर तरीके से किया जाये. बैठक में सभी बीडीओ को प्रज्ञा केंद्रों की नियमित मॉनिटिरंग करने का निर्देश दिया़ कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाये की किसी भी स्थिति में कोई भी प्रमाण पत्र बनाने में विलंब न हो. मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों को किसी भी स्थिति में लंबित न रखा जाये.
सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि जिन कर्मी द्वारा बायोमैट्रिक पद्धति से हाजिरी नहीं बनायी जा रही है, उनके वेतन की निकासी किसी भी स्थिति में न हो पाये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के शौचालय की मरम्मत एक सप्ताह के अंदर करायी जाये़ उपायुक्त ने बीडीओ को नियमित रूप से लोक शिक्षा केंद्रों का अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी दानिलय कंडुलना, अपर समाहर्त्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीपीओ महेश भगत, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस, सिविल सर्जन डॉ विरोनेन तिर्की, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग विपिन बिहारी सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version