दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा के समीप वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये़ मृतक सुदर्शन नगेसिया पुलुंग गांव का रहनेवाला था़ वहीं, पेशरार झमटवार एवं बरपानी के दो लड़कों को चोट आयी. वाहन में सवार ज्यादातर लोग किस्को प्रखंड के बरपानी गांव के हैं, जो बारात से लौट […]
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा के समीप वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये़ मृतक सुदर्शन नगेसिया पुलुंग गांव का रहनेवाला था़ वहीं, पेशरार झमटवार एवं बरपानी के दो लड़कों को चोट आयी. वाहन में सवार ज्यादातर लोग किस्को प्रखंड के बरपानी गांव के हैं, जो बारात से लौट रहे थे़ वाहन में सवार लोगों ने आनन-फानन में शव को अपने साथ ले गये. घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है.