निरक्षर को साक्षर बनाना पुण्य का काम : एसडीओ

आयोजन .नवा बिहान जिला साक्षरता समिति का सम्मेलन साक्षरता कार्यालय में प्रेरक सम्मेलन का आयोजन हुआ़ सम्मेलन में अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने प्रेरकों को प्रोत्साहित किया़ कहा कि प्रेरक निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम कर रहे हैं. इसे पुण्य का काम कहा जायेगा़ इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. लोहरदगा़ : नवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:45 AM
आयोजन .नवा बिहान जिला साक्षरता समिति का सम्मेलन
साक्षरता कार्यालय में प्रेरक सम्मेलन का आयोजन हुआ़ सम्मेलन में अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने प्रेरकों को प्रोत्साहित किया़ कहा कि प्रेरक निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम कर रहे हैं. इसे पुण्य का काम कहा जायेगा़ इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
लोहरदगा़ : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति द्वारा साक्षरता कार्यालय में प्रेरक सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने की.
उन्होंने प्रेरकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब निरक्षरों को साक्षर करने का जो काम कर रहे हैं, वह पुण्य का काम है. शास्त्रों में भी शिक्षक को भगवान से उपर आंका गया है. गरीबी या अन्य कारणों से जो पढ़ नहीं पाये हैं, उन्हें इस उम्र में आप पढ़ा रहे हैं, यह काफी गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि अपने कार्य को पूरी दक्षता से करें. पंचायतवार डाटा तैयार करें, लक्ष्य निर्धारित करें. प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक पंचायत को प्रथम चरण में पूर्ण साक्षर बनायें और लोहरदगा जिला का नाम रौशन करें. समिति के सचिव ने कहा कि 20 मार्च को साक्षरता आकलन जांच महापरीक्षा आयोजन किया जाना है. इसे सफलता पूर्वक संपन्न करायें.
इस कार्य में समाज के तमाम लोगों का सहयोग लें. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मिशन प्राधिकरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में 20 मार्च 2016 को राष्ट्रव्यापी आकलन जांच परीक्षा का आयोजन किया जाना है. आकलन जांच परीक्षा प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक होगी, जिसमें जिले में 15 हजार नवसाक्षर एवं ड्राप आउट शामिल होंगे.
सम्मेलन को राजेंद्र उरांव, समीद अंसारी, अविनाश मिंज, रेखा देवी, अनुज कुमार उरांव ने भी संबोधित किया. मौके पर अखिलेश मिश्रा, शिवराम भगत, मुकेश गुप्ता, जीतराम उरांव,कमला कुमारी, सूरज उरांव, रघुनाथ यादव, चंद्रनाथ भगत, दिनेश उरांव, भाग्यवती खलखो, सीमा उरांव, मंगरा उरांव, जयमनी पन्ना, शांति देवी, बबीता देवी, समसूल अंसारी, मुन्नी कुमारी, किरण देवी, विनोद भगत, सुबोध प्रजापति, अर्चना देवी, बबीता मिंज, नरेश राम, नंदलाल तिवारी, रमेश कुमार राणा, कबीर अंसारी, उर्मिला देवी, उषा देवी, बालमुनी कुमारी, कलावती उरांव सहित सभी लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version