24 घंटे मुस्तैद रहेगी पुलिस : उपायुक्त
होली को लेकर शांति समिति की बैठक लोहरदगा : समाहरणालय स्थित विकास भवन के अभिलाषा सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि लोहरदगा का इतिहास आपसी सौहार्द्र एवं प्रेम का रहा है. इस वर्ष भी इस मिसाल को कायम करना होगा. […]
होली को लेकर शांति समिति की बैठक
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित विकास भवन के अभिलाषा सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि लोहरदगा का इतिहास आपसी सौहार्द्र एवं प्रेम का रहा है. इस वर्ष भी इस मिसाल को कायम करना होगा.
डीसी ने कहा कि होली के अवसर पर 22 से 24 मार्च तक पुलिस गश्ती दल द्वारा 24 घंटे पेट्रोलिंग की जायेगी. 24 मार्च को मद्य निषेध दिवस रहेगा. होली के मौके पर 24 घंटा जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा. डीसी ने सभी अस्पतालों में शिफ्ट निर्धारित कर डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को होली के दिन पानी सप्लाई की विशेष व्यवस्था करने को कहा. उपायुक्त ने सभी लोगों को होली शांतिपूर्वक मनाने को कहा. एसपी कार्तिक एस ने कहा कि किसी को सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. छेड़खानी पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा, एसडीपीओ राम सरेक राय, डीपीओ महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ विरोनेन तिर्की, डीएसपी आशिष महली, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा, इंस्पेक्टर जीपीएन चौधरी, शैलेश प्रसाद, जय प्रकाश, छंदा भट्टाचार्य, सीओ अनुराग तिवारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ, आलोक साहू, कमला देवी, दीपक महतो, सुबोध राय, सीताराम शर्मा, अब्दुल जबार, सज्जाद खान, सरोज महतो आदि मौजूद थे.