विरेंद्र मित्तल अध्यक्ष बने
लोहरदगा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक जिलाध्यक्ष विरेंद्र मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्ण कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष विरेंद्र मित्तल, उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राम प्रकाश मोदी, महामंत्री शिव प्रसाद राजगड़िया, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, अशोक अग्रवाल, संदीप पोद्दार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल को […]
लोहरदगा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक जिलाध्यक्ष विरेंद्र मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्ण कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें अध्यक्ष विरेंद्र मित्तल, उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राम प्रकाश मोदी, महामंत्री शिव प्रसाद राजगड़िया, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, अशोक अग्रवाल, संदीप पोद्दार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मुरली अग्रवाल, सुधीर, अनिल, धनंजय, राजकिशोर, प्रमोद, ज्ञान प्रकाश, राजकुमार, नरेंद्र, किशोर बंका, राजेंद्र सर्राफ, अमर अग्रवाल को मनोनीत किया गया.
साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सीताराम शर्मा, ज्ञानचंद्र अग्रवाल, अजय मित्तल, चंद्रशेखर अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल, संजय सर्राफ को शामिल किया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2014 में सम्मेलन द्वारा कई जनहित एवं जनसेवा, रचनात्मक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन की अगली बैठक 29 दिसंबर को होगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का सदस्यता अभियान वृहद स्तर पर चलाया जायेगा. जनवरी के अंतिम सप्ताह तक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लोहरदगा की युवा इकाई का भी गठन कर लिया जायेगा.