सदन में उठा भूख से बच्चे की मौत का मामला
रांची : सदन में गुरुवार को भूख से एक बच्चे की मौत का मामला उठा़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि राज्य में गुमला के बच्चे की मौत भूख से हो गयी है़ उसके स्कूल में आठ दिन से मध्याह्न भोजन नहीं बना था़ भूख मिटाने के […]
रांची : सदन में गुरुवार को भूख से एक बच्चे की मौत का मामला उठा़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि राज्य में गुमला के बच्चे की मौत भूख से हो गयी है़
उसके स्कूल में आठ दिन से मध्याह्न भोजन नहीं बना था़ भूख मिटाने के लिए बच्चा कटहल के पेड़ पर चढ़ा और गिर कर मर गया़ यह संवेदनशील मामला है़ राज्य में क्या हो रहा है़ मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिले में किसी की मौत भूख से होगी, तो डीसी सस्पेंड होंगे़ सरकार कार्रवाई करे़