स्टेडियम निर्माण में 24.71 लाख के गबन का आरोप

लोहरदगा : ललित नारायण स्टेडियम के जिर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी करने के आरोपी अभियंता लालू उरांव को लोहरदगा पुलिस ने कोडरमा से गिरफ्तार किया है. लालू उरांव लोहरदगा मेसो में बतौर सहायक अभियंता के रूप में पदस्थापित थे और ललित नारायण स्टेडियम के जिर्णोद्धार का काम ये करा रहे थे. निर्माण के दौरान ही स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:46 AM
लोहरदगा : ललित नारायण स्टेडियम के जिर्णोद्धार कार्य में गड़बड़ी करने के आरोपी अभियंता लालू उरांव को लोहरदगा पुलिस ने कोडरमा से गिरफ्तार किया है. लालू उरांव लोहरदगा मेसो में बतौर सहायक अभियंता के रूप में पदस्थापित थे और ललित नारायण स्टेडियम के जिर्णोद्धार का काम ये करा रहे थे. निर्माण के दौरान ही स्टेडियम की गैलरी ध्वस्त हो गयी. इनके ऊपर 24.71 लाख रुपये के गबन करने का मामला लोहरदगा थाना में दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से लालू उरांव फरार थे.
कोडरमा से हुए िगरफ्तार : वर्तमान समय में लालू उरांव पथ निर्माण विभाग कोडरमा में कार्यपालक अभियंता थे. लोहरदगा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने इनकी गिरफ्तारी के लिए एएसआइ फताउर रहमान के नेतृत्व में पुलिस टीम काे कोडरमा भेजा था . कोडरमा स्थित आवास से लालू उरांव काे गिरफ्तार किया गया. लोहरदगा कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version