सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता की मौत
सेन्हा-लोहरदगा़ : प्रखंड मुख्यालय के समीप लोहरदगा-गुमला पथ पर टेंपो के धक्के से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार, प्रात: आठ बजे सेन्हा निवासी कुंवर साहू आजीवन कांग्रेस प्रखंड कार्यालय प्रभारी चौक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में लोहरदगा से घाघरा की ओर जा रहे टेंपो (जेएच08सी- 6058) ने उन्हें […]
सेन्हा-लोहरदगा़ : प्रखंड मुख्यालय के समीप लोहरदगा-गुमला पथ पर टेंपो के धक्के से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार, प्रात: आठ बजे सेन्हा निवासी कुंवर साहू आजीवन कांग्रेस प्रखंड कार्यालय प्रभारी चौक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में लोहरदगा से घाघरा की ओर जा रहे टेंपो (जेएच08सी- 6058) ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे घायल हो गये़
ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी सेन्हा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, टेंपो चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है़