हर हाल में करायें चापानलों की मरम्मत

लोहरदगा़ : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक की गयी. बैठक में चापानलों की समीक्षा की गयी. डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि गरमी के मौसम को देखते हुए चापानलों की मरम्मत सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि राइजर पाइप की खराबी के कारण 200 चापानल खराब पड़े हैं, इसकी मरम्मत करायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:11 AM
लोहरदगा़ : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक की गयी. बैठक में चापानलों की समीक्षा की गयी.
डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि गरमी के मौसम को देखते हुए चापानलों की मरम्मत सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि राइजर पाइप की खराबी के कारण 200 चापानल खराब पड़े हैं, इसकी मरम्मत करायें.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन मद में प्राप्त आवंटन से चापानलों की मरम्मत 15 दिनों के अंदर पूरा करायें. बैठक में कहा गया जिन स्थानों पर गाड़ी जाने की समस्या है, उसके बदले दूसरी जगह पर बोरिंग करायें. बैठक में ही हेसाग के दो एवं भंडरा पंचायत के एक डीप बोरिंग स्थल में बदलाव किया गया. उन्होंने कहा कि गरमी में पेयजल संकट की जवाबदेही पीएचइडी की होगी.
इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादी पहुंच कर अपनी फरियाद की. डीसी श्री भजंत्री ने ग्रामीणों द्वारा दिये आवेदन को संबंधित विभागों के पास भेज दिया.
जनता दरबार में अपर समाहर्ता से संबंधित दो आवेदन, डीडीसी से संबंधित पांच आवेदन, एसडीओ से संबंधित दो आवेदन, डीएसओ से संबंधित दो आवेदन, डीडब्ल्यूओ से संबंधित तीन आवेदन, डीएसडबल्यूओ से संबंधित पांच आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, डीइओ उर्मिला कुमारी व डीएसई प्रबला खेस आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version