मासिक लोक अदालत में पांच मामलों का निबटारा
लोहरदगा़ : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्रमश: जिला एवं अपर सत्र न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, मुख्य न्यायिक […]
लोहरदगा़ : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्रमश: जिला एवं अपर सत्र न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव आनंद, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी एसएन सिकदर एवं स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रौशन लाल शर्मा ने की़
लोक अदालत के माध्यम से मोटरयान दुर्घटना वाद में 411000 रुपये का चेक पीड़ित पक्षकार सहरू साहू को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने प्रदान किया़ मासिक लोक अदालत में पांच मामलों का निबटारा किया गया, जिसमें बैंक संबंधी एक एवं अन्य अापराधिक सुलहनीय मामले शामिल हैं. लोक अदालत में कुल समझौता राशि 315000 रुपये रही़ वसूलनीय राशि 675000 रुपये थी.
इस प्रकार पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से कुल 360000 रुपये का शुद्ध लाभ मिला. इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में डीएलसी की बैठक की गयी, जिसमें कार्यालय में प्राप्त कोर्ट फीस संबंधित आवेदनों की जांच की गयी एवं चार आवेदकों को कुल 24910 रुपये की कोर्ट फीस दिये जाने की अनुशंसा की गयी. मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के गुलाम हैदर ने बताया कि अगली राष्ट्रीय लोक अदालत नौ अप्रैल को लगायी जायेगी़, जिसमें मुख्य रूप से श्रम एवं पारिवारिक मुकदमों का निबटारा होगा.
मौके पर प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार चतुर्वेदी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शंकर कुमार महाराज, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शेखर कुमार, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, पक्षकार एवं न्यायालय के कर्मी मौजूद थे.