जनता की कमाई नहीं लुटेगी : सुखदेव भगत

लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के नाम पर जो करोड़ों रुपये की भूमि घोटाला की गयी है, इसकी निगरानी जांच सरकार करायेगी और दोषी सलाखों के पीछे होंगे. ये बातें विधायक सुखदेव भगत ने कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पत्रकार सम्मेलन में कही़ विधायक श्री भगत ने कहा कि जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:10 AM
लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के नाम पर जो करोड़ों रुपये की भूमि घोटाला की गयी है, इसकी निगरानी जांच सरकार करायेगी और दोषी सलाखों के पीछे होंगे.
ये बातें विधायक सुखदेव भगत ने कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पत्रकार सम्मेलन में कही़ विधायक श्री भगत ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई किसी भी कीमत में लुटने नहीं दी जायेगी़
लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और जनहित के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं होगा. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने जिले की कई समस्याओं एवं मांगों को विधानसभा में उठाया़ सरकार ने इन मांगों को पूरा करने एवं समस्याओं के निदान की बात कही है़
विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकाें एवं संसाधनों की कमी का मामला, महिला महाविद्यालय में बीए तक की पढ़ाई की मांग, शहर के विक्टोरिया तालाब का जीर्णोद्धार, बाइपास सड़क का निर्माण, कुजरा स्थित आइटीआई भवन में पढ़ाई शुरू करने, लोहरदगा शहर में 60 वर्ष पुराने जर्जर विद्युत तारों को बदलने एवं अंडरग्राउंड तार लगाने की मांग विधानसभा में उठायी़ उन्होंने कहा कि पेशरार एवं किस्को प्रखंड के 55 पहाड़ी गांव में विद्युतीकरण की मांग पर सरकार ने कहा कि इस पर शीघ्र काम शुरू होगा. विधायक ने कहा कि सरना धर्म कोड को जनगणना कॉलम में शामिल करने की मांग विधानसभा में की, तो मुख्यमंत्री ने इसकी अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया.
इसी तरह सरकार ने माना कि सीरा-सीता नाला आदिवासियों का पवित्र स्थल है, इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा. इसी तरह राज्य में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पड़े 3670 पदों पर स्नातक प्रशिक्षित, टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ती की मांग पर सरकार ने सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया. श्री भगत ने बताया कि विकास के लिए सबों का सहयोग आवश्यक है और वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साबिर खान, मोहन दुबे, निशिथ जायसवाल, डॉ अजय शाहदेव, शाहिद अहमद वेलू, सामूल अंसारी, नेसार अहमद, अरुण वर्मा, मदन व सोनू कुरैशी सहित अन्यमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version