हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
होली से पहले सीसीटीवी कैमरे की जद में आया लोहरदगा लोहरदगा शहरी क्षेत्र में होली को देखते हुए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं़ इसके लिए एक कंट्रोल रूप में स्थापित की गयी है, जहां से अधिकारी हर एक गतिविधि पर नजर रखेंगे़ हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी़ लोहरदगा : लोहरदगा शहर की एक-एक […]
होली से पहले सीसीटीवी कैमरे की जद में आया लोहरदगा
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में होली को देखते हुए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं़ इसके लिए एक कंट्रोल रूप में स्थापित की गयी है, जहां से अधिकारी हर एक गतिविधि पर नजर रखेंगे़ हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी़
लोहरदगा : लोहरदगा शहर की एक-एक गतिविधि की जानकारी अब पुलिस को होगी. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. इसके लिए नया कंट्रोल रूम स्थापित कर वहां अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
शहरी क्षेत्र में होने वाली लगभग हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होगी. एसपी कार्तिक एस खुद रुचि लेकर शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराये हैं. उम्मीद है कि इसके लग जाने के बाद शहरी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि में निश्चित रूप से अंकुश लगेगी. वहीं हुड़दंगियों एवं अराजक तत्वों पर भी पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे नजर रखेगी.
होली को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. होली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि होली भाईचारगी का पर्व है और इसमें कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े.
उन्होंने बताया कि लोहरदगा में नया सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इसका टेलीफोन नंबर 06526-224019 है. इसमें किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं.
शहर में होनेवाली हर एक गतिविधि की जानकारी रिकार्ड होगी और इसे कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी देखेंगे. वहीं, जिले के विभिन्न स्थानों पर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी और लोगों को होली का पर्व भाईचारगी के माहौल में मनाने को कहा गया. होली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेगी. अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जायेगा.