जिस सांप ने कांटा उसे ही खा गया

सांप ने सुरेंद्र को डंसा, तो सुरेंद्र सांप को ही आधा खा गया. सांप के शेष हिस्से को उबाल कर नमक के साथ खा गया. स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल में भरती कराया गया. अब स्वस्थ है. लोहरदगा :सांप ने सुरेंद्र को डंस लिया, तो सुरेंद्र भी चुप नहीं बैठा. उसने भागते हुए सांप को पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 4:52 AM
सांप ने सुरेंद्र को डंसा, तो सुरेंद्र सांप को ही आधा खा गया. सांप के शेष हिस्से को उबाल कर नमक के साथ खा गया. स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल में भरती कराया गया. अब स्वस्थ है.
लोहरदगा :सांप ने सुरेंद्र को डंस लिया, तो सुरेंद्र भी चुप नहीं बैठा. उसने भागते हुए सांप को पकड़ा और पूंछ सहित सांप का आधा हिस्सा पान की तरह चबा कर खा गया. इतने में भी उसे संतोष नहीं हुआ, तो सांप के आधा बचे हिस्से को उबाल कर नमक के साथ खा गया. भरपेट सांप खा लेने के बाद हरमू गांव निवासी सुरेंद्र उरांव (पिता बंधन उरांव 40 वर्ष) की तबियत बिगड़ने लगी. परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी स्थिति ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सुरेंद्र उरांव को कौन प्रजाति के सांप ने काटा था, इसकी जानकारी उसे नहीं है. घटना होली की शाम की है.

Next Article

Exit mobile version