अमित पलामू व भुवनेश लोहरदगा के डीसी बने

रांची : राज्य सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों समेत कुल आठ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. पलामू, बोकारो, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा व लोहरदगा के उपायुक्तों को बदला गया है. सचिवालय में पदस्थापित दो युवा आइएएस अफसरों को भी उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है़ झाररखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में एमडी रहे अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 7:26 AM

रांची : राज्य सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों समेत कुल आठ आइएएस अफसरों का तबादला किया है. पलामू, बोकारो, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा व लोहरदगा के उपायुक्तों को बदला गया है. सचिवालय में पदस्थापित दो युवा आइएएस अफसरों को भी उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है़ झाररखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड में एमडी रहे अमित कुमार को पलामू का डीसी बनाया गया है़ सीएस कार्यालय में संयुक्त सचिव रहे भुवनेश प्रताप सिंह को लोहरदगा का डीसी बनाया गया है़ सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त पी चंद्रशेखर को खूंटी का डीसी बनाया गया है़