लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित बिरसा नेत्रालय के उपरी तल्ले में सांसद कोष से नवनिर्मित भवन का उदघाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत एवं वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन के मौके पर श्री भगत ने कहा कि जन सेवा ही नारायण सेवा है. वनवासी कल्याण केंद्र के छात्रावास में गरीब बच्चे रहते हैं. भवन निर्माण से इन्हें काफी
सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित में होने वाले काम के लिए वे अपने कोष से राशि समय पड़ने पर देंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर गरीब असहाय की सेवा से वे कभी पीछे नहीं हटेंगे.
मौके पर सीताराम शर्मा, राजमोहन राम, ओम प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, नीरज नलिन, राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो, उमाकांत लाल,सचिदानंद अग्रवाल, प्रमेश्वर साहू, वैद्यनाथ मिश्र, कैलाश उरांव, डॉ नंदा प्रसाद सिंह,विजय कुमार, ब्रजमनी पाठक, बसंती देवी, राजेश्वर उरांव, सकलदेव, रंथू, अरुण सिंह, वंशी बड़ाइक व रामदीप साय सहित मौजूद थे.