रामगढ़ : पैर फिसला ट्रेन से कटा युवक
सोनडीमरा : मुरी-बरकाकाना रेलखंड पर सोनडीमरा रेलवे हॉल्ट के समीप गुरुवार की सुबह बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की माैत हाे गयी. जानकारी के अनुसार डीमरा निवासी आकाश कुमार महतो अपनी मां को ट्रेन में चढ़ाने के बाद खुद ट्रेन में चढ़ रहा था. इस बीच उसका पैर फिसल […]
सोनडीमरा : मुरी-बरकाकाना रेलखंड पर सोनडीमरा रेलवे हॉल्ट के समीप गुरुवार की सुबह बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की माैत हाे गयी. जानकारी के अनुसार डीमरा निवासी आकाश कुमार महतो अपनी मां को ट्रेन में चढ़ाने के बाद खुद ट्रेन में चढ़ रहा था.
इस बीच उसका पैर फिसल गया. चलती ट्रेन में घुस गया. उसके दोनों पैर कट गये. उसे प्राथमिक इलाज के लिए गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए वहां से उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.