10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा खत्म करें : डीसी

विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें उपायुक्त ने अभियान को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया़ कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर सुधारें और साक्षरता दर बढ़ा कर अशिक्षा को खत्म करें लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का […]

विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें उपायुक्त ने अभियान को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया़ कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर सुधारें और साक्षरता दर बढ़ा कर अशिक्षा को खत्म करें
लोहरदगा : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सदर प्रखंड परिसर स्थित सहकारिता भवन में किया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि डीसी भुवनेश प्रताप सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ा कर अशिक्षा को खत्म करेंगे.
हमारी आने वाली पीढ़ी न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक हो, बल्कि इस क्षेत्र में उनका भी योगदान हो. उन्होंने कहा कि यह पहला अभियान नहीं है, जहां ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. इसके पूर्व 2015 में मिशन मोड में यह कार्यक्रम चलाया गया था और इस बार फिर मिशन मोड में यह अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान मे सभी की भागीदारी आवश्यक है़ इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
एक लाख रुपये इस कार्यक्रम के लिए लोहरदगा जिला को मिला है. इसमें से पांच हजार रुपये की राशि को अलग कर दिया गया है, जिसका उपयोग वैसे लोगों को पुरस्कृत करने में किया जायेगा, जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जिस पंचायत में सबसे ज्यादा पुनर्नामांकन होगा, वहां के मुखिया, बीइओ और बीडीओ को पुरस्कृत किया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि हर प्रखंड में एक विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा़ इसमें यदि शिक्षक की कमी होगी, तो संबंधित प्रखंड में पदस्थापित अधिकारी बच्चों को पढ़ायेंगे. आये दिन सूचना मिलती रहती है कि निजी विद्यालय शिक्षा अधिकार अधिनियम का उलंघन कर रहे हैं. इसके लिए शीघ्र ही बैठक बुलायी जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस ने इस अभियान के संबंध में विस्तार से बताया़ कहा कि छह से 14 वर्ष आयु के विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना तथा विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों के पुनर्नामांकन के लिए ठोस प्रयास प्रारंभ करना है.
लोहरदगा जिला में 4281 बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. इन्हें इस अभियान के तहत नामांकित करना है. इसके लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त व अतिथियों ने किया़ वहीं, प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे अभियान की गतिविधियो के संबंध में अशोक पांडेय ने जानकारी दी. जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने लोगों को संकल्प दिलाया.
अभियान गीत के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, डीएसपी आशीष कुमार महली, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सांसद प्रतिनिधि अजय मित्तल, विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू, बीएस कॉलेज प्रिंसिपल लोहरा उरांव, किशोर कुमार वर्मा, सपना सिंह, शैलेंद्र सुमन, धर्मेदं सोनी, मनोरमा एक्का, जिला साक्षरता समिति के सचिव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. संचालन गणेश लाल ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें