Advertisement
राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर : मोहीबुल्लाह अंसारी
झारखंड विकास मोरचा ने दिया समाहरणालय के समक्ष धरना राज्य सरकार को बनाया निशाना लोहरदगा : झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक मोहीबुल्लाह अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला में भ्रष्टाचार चरम पर है़ लोहरदगा जिला में बालू के नाम पर लूट मची […]
झारखंड विकास मोरचा ने दिया समाहरणालय के समक्ष धरना
राज्य सरकार को बनाया निशाना
लोहरदगा : झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक मोहीबुल्लाह अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला में भ्रष्टाचार चरम पर है़ लोहरदगा जिला में बालू के नाम पर लूट मची हुई है. मनमाना पैसों की वसूली हो रही है.
बिजली की स्थिति भी बदतर है़ शहर से लेकर गांव तक में पेयजल की घोर किल्लत है.गरमी शुरू होते ही कई कुएं व चापानल सूख चुके हैं. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गड़बड़ी की जा रही है. स्थानीय नीति नहीं बनी है. न ही नियोजन नीति बनी है. दूसरे राज्य के लोग झारखंड में आकर नौकरी कर रहे हैं और यहां के स्थानीय लोग छले जा रहे हैं.
आरक्षण में भी बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. लोगों ने कहा कि स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति के सवाल को झारखंड विकास माेरचा ने उठाया और आज सभी दल, सत्ताधारी दल भी जन दबाव में आकर राज्य में इसकी जरूरत पर जोर दे रहें हैं, लेकिन राज्य सरकार हठधर्मिता कर रही है.
सरकार इसके घातक परिणामों पर गौर नहीं कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों एवं निर्णयों से अल्पसंख्यक समुदाय अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. सांप्रदायिक घटनाओं में हुए इजाफा एवं बालूमाथ की घटना की निंदा झारखंड विकास मोरचा करता है.
मौके पर बालमुकुंद लोहरा, गुलाम मुर्तुजा अंसारी, अमीन अंसारी, केबी साहू, उदय भगत, श्रवण तिर्की, आशिक अंसारी, विष्णु प्रजापति, सरिता भगत, सुनिता देवी, सालिक राम भगत, तपेश्वर प्रजापति, शिशिर मिंज, रंजित लोहरा, सहदेव उरांव, सुनील उरांव, रीतू सिंह, चमन किसान, अमित लोहरा, उमा देवी, उर्मिला सहाय, सुनिता देवी, पनू लोहरा, राजू लोहरा, मो नसीम, दिनू लोहरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement