प्रभु के बताये मार्ग को अपनायें
कुडू(लोहरदगा) : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च हाताटोली में रविवार को 88 युवक -युवतियों का दृढ़ीकरण कराया गया. पिछले 10 दिनों से चर्च परिसर में रह कर प्रभु यीशु का संदेश पाने के बाद रविवार को दृढ़ीकरण समारोह का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे गिरजाघर में पवित्र अनुष्ठान कराया गया. पादरी अनूप कुमार बाड़ा ने सभी 88 […]
कुडू(लोहरदगा) : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च हाताटोली में रविवार को 88 युवक -युवतियों का दृढ़ीकरण कराया गया. पिछले 10 दिनों से चर्च परिसर में रह कर प्रभु यीशु का संदेश पाने के बाद रविवार को दृढ़ीकरण समारोह का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे गिरजाघर में पवित्र अनुष्ठान कराया गया.
पादरी अनूप कुमार बाड़ा ने सभी 88 युवक-युवतियों को संस्कार देते हुए बताया कि आज से आप सभी प्रभु के शिष्य हो गये हैं. सभी बुराइयों को छोड़ कर प्रभु के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इसके बाद पादरी ने प्रभु का संदेश सुनाया. आराधना हुई. आराधना के उपरांत मिस्सा पूजा अनुष्ठान कराया गया.