चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हिंडालको व नगर पर्षद को सौंपा ज्ञापन
लोहरदगा : लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल हिंडालको कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चैंबर ने कहा है कि इस कंपनी को प्रदूषण रत्न की उपाधि देने का निर्णय चैंबर ने लिया है. क्योंकि कंपनी द्वारा शहर के बीचों-बीच डंपिंग यार्ड का निर्माण किया गया है. इसके कारण पूरा शहर प्रदूषण मय होता जा रहा है.
मौके पर चैंबर अध्यक्ष अभय कुमार अग्रवाल, सचिव रितेश कुमार, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नीरज खत्री, अनिश कुमार, उदय केशरी, दिनेश प्रसाद साहू, विनोद कुमार, दीपक सर्राफ मौजूद थे. इसी तरह चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पर्षद भी गया वहां अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि अध्यक्ष को घोषणावीर की उपाधि से नवाजा जायेगा. नगर पर्षद अध्यक्ष बनने के बाद शहर में कुछ भी नहीं किया जाना दुखद बात है.