लाभकारी साबित हो रहा है दाल-भात केंद्र
– गोपी कुंवर – जिले में हैं कुल 10 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र लोहरदगा : जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है. लोहरदगा जिला में कुल 10 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र संचालित हैं. शहरी क्षेत्र में कचहरी मोड एवं सदर अस्पताल परिसर के दाल-भात केंद्र में बड़ी […]
– गोपी कुंवर –
जिले में हैं कुल 10 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र
लोहरदगा : जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है. लोहरदगा जिला में कुल 10 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र संचालित हैं. शहरी क्षेत्र में कचहरी मोड एवं सदर अस्पताल परिसर के दाल-भात केंद्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
इन लोगों में अधिकांश कोर्ट-कचहरी, डीसी ऑफिस में काम से वाले लोग होते हैं. वहीं सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजन एवं आम लोग जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं वे लोग 5 रुपये में भोजन करते हैं. रिक्शा, ठेला चलाने वाले के साथ-साथ बाहर से लोहरदगा आने वाले मुसाफिरों के लिए भी दाल-भात केंद्र काफी मददगार साबित हो रहा है.
ग्रामीण इलाकों से शहरों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी इन केंद्रों में भोजन करते हैं. लोगों का कहना है कि इन केंद्रों में ताजा एवं स्वच्छ भोजन मिलता है, जिसे खाकर संतुष्टि होती है. जिला स्तर पर तीन मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र हैं. जबकि प्रखंड स्तर पर 7 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र हैं. दोनों स्तर के केंद्र महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किये जा रहे हैं.
जहां पांच रुपये प्रति प्लेट की दर से भोजन उपलब्ध कराया जाता है. जिला स्तर के केंद्रों में लाभुकों के निर्धारित संख्या 300 एवं प्रखंड स्तर में 200 है.