वृद्ध दंपती की हत्या
दंपती को मार कर कुएं में डाला सेन्हा-लोहरदगा : लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही डाड़ी टोली में वृद्ध दंपती झालमइत देवी (45 वर्ष) एवं टेला बड़ाइक (50 वर्ष) की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. हत्या टांगी से काट कर करने के बाद शव को गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर […]
दंपती को मार कर कुएं में डाला
सेन्हा-लोहरदगा : लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही डाड़ी टोली में वृद्ध दंपती झालमइत देवी (45 वर्ष) एवं टेला बड़ाइक (50 वर्ष) की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. हत्या टांगी से काट कर करने के बाद शव को गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित लोहरा उरांव के कुएं में डाल दिया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कृष्णा कुमार एवं सेन्हा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को कुआं से निकलवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.