profilePicture

बरसात से पहले इंदिरा आवास पूर्ण करें

लोहरदगाः सदर प्रखंड में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2011-12 में लंबित इंदिरा आवास को बरसात पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि मई तक सभी लंबित इंदिरा आवासों को आवश्यक रूप से पूर्ण कर लेना है. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

लोहरदगाः सदर प्रखंड में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2011-12 में लंबित इंदिरा आवास को बरसात पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि मई तक सभी लंबित इंदिरा आवासों को आवश्यक रूप से पूर्ण कर लेना है. बैठक में मनरेगा से संचालित सिंचाई कूप की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा गया कि मनरेगा से संचालित सिंचाई कूपों में निर्माण सामग्री ईंट, सीमेंट, छड़, बालू की आपूर्ति प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.

बैठक में यह भी कहा गया कि पंचायतों में पड़ी राशि का खर्च पंचायत के विकास में करना है. फिर भी अधिकांश मुखियाओं द्वारा योजना नहीं दी गयी है और पंचायतों में राशि पड़ी हुई है. समीक्षात्मक बैठक में चापाकल मरम्मत के लिए उपलब्ध राशि खर्च करने की बात सामने आयी. निर्देश दिया गया कि पानी कि किल्लत को देखते हुए पंचायतों में खराब पडे चापाकल की मरम्मत करायें. मौके पर जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत, बीडीओ राहुल कुमार, उपप्रमुख जतरू उरांव सहित सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version