11 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए पांच माओवादियाें को सश्रम उम्रकैद

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा की स्थानीय अदालत ने जिले में पांच वर्ष पहले बारुदी सुरंग का विस्फोट कर 11 पुलिसकर्मियों को मार डालने और 58 अन्य को जख्मी कर देने के दोषी पांच माओवादियों को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी. लोहरदगा के जिला न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार सिंह ने फैसला सुनाते हुए उनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 2:26 PM

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा की स्थानीय अदालत ने जिले में पांच वर्ष पहले बारुदी सुरंग का विस्फोट कर 11 पुलिसकर्मियों को मार डालने और 58 अन्य को जख्मी कर देने के दोषी पांच माओवादियों को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

लोहरदगा के जिला न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार सिंह ने फैसला सुनाते हुए उनमें से प्रत्येक पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया. माओवादियों ने तीन मई 2011 को इस घटना को अंजाम दिया था.

विस्फोट के कुछ महीने के अंदर ही सभी पांच माओवादियों को धरधरे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था.

जिन माओवादियों को उम्रकैद की सजा हुई उनके नाम हैं : पुरण गंझू (सब जोनल कमांडर), अक्षय खेरवार (एरिया कमांडर), सुधवा असुर (दस्ता सदस्य), सुन्ना खेरवार (दस्ता सदस्य), विष्णु असुर (दस्ता सदस्य).

Next Article

Exit mobile version